कोरिया :भारी गहमागहमी के बीच 28 जून मंगलवार को ग्राम पंचायत केल्हारी में सरपंच पद के लिये उपचुनाव संपन्न ( (Sarpanch by election in Kelhari Koriya)) हुआ. दो प्रत्याशी आशा सिंह पाव चुनाव चिन्ह चश्मा छाप और अमोनी मौर्य का चुनाव चिन्ह गिलास छाप ने चुनाव लड़कर अपना भाग्य आजमाया. आपको बता दें की ग्राम पंचायत केल्हारी में कुल मतदाताओं की संख्या 758 है जिसमें से 622 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान का प्रतिशत 80.28 रहा.
केल्हारी सरपंच उपचुनाव में किसने मारी बाजी ? - Women candidates tried their luck in Kelhari
कोरिया जिले के केल्हारी में सरपंच पद के लिए उपचुनाव (Sarpanch by election in Kelhari Koriya) हुआ.जिसमें ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
कितने पड़े वोट : मतदान के लिये दो मतदान केन्द्र 14 और 15 बनाये गये थे. बूथ क्रमांक 14 में आशा सिंह पाव (चश्माछाप) को 210 मत और अमोनी (गिलासछाप) को 112 वोट मिले. 08 मत खारिज हुए.इस दौरान कुल 330 वोट पड़े. बूथ क्रमांक 15 में आशा सिंह पाव को 186 मत और अमोनी को 104 मत मिले. 2 मत खारिज हुए. कुल 292 वोट (Women candidates tried their luck in Kelhari) पड़े.
किसने मारी बाजी :इस तरह ग्राम पंचायत केल्हारी में सरंपच चुनाव के परिणाम के रूप में आशा सिंह पाव (Asha Singh became sarpanch in Kelhari)को 396 वोट मिले. वहीं अमोनी को 216 वोट मिला. निरस्त वोटों की संख्या 10 थी. केल्हारी सरपंच उपचुनाव में आशा सिंह पाव 180 वोट से विजयी हुई. जिसके बाद उनके परिजनों और समर्थकों में खुशी की लहर है.समर्थकों ने मिठाई एवं पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी जाहिर की. उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.