छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: कोरिया में दिखा सफेद भालू, हरकत में वन विभाग - कोरिया न्यूज

कोरिया जिले के डोमनहिल में दुर्लभ सफेद भालू देखा गया है. कटहल खाने पहुंचे इस सफेद भालू की तस्वीरों को एक व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर लिया. वहीं वन विभाग का अमला मौके पर मुस्तैद होकर भालू की आवाजाही पर नजर बनाए हुए है.

White bear SEEN in koriya
कोरिया में दिखा सफेद भालू

By

Published : Aug 11, 2020, 11:07 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 11:26 PM IST

कोरिया: जिले में पहली बार दुर्लभ सफेद भालू नजर आया है. कटहल खाने पहुंचे इस सफेद भालू को एक व्यक्ति ने तब मोबाइल में कैद कर लिया, जब वह पेड़ पर चढ़ रहा था. इस दौरान किसी ने आवाज लगा दी, शायद इससे डरकर वह नीचे गिर गया. इसके बाद भालू जंगल में वापस चला गया. लेकिन कुछ देर बाद वह फिर उसी पेड़ के पास आ गया. भालू के बस्ती में आने से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं वन विभाग का अमला मौके पर मुस्तैद होकर भालू की आवाजाही पर नजर बनाए हुए है.

कोरिया में दिखा सफेद भालू

इस संबंध में चिरमिरी रेंजर एसडी सिंह का कहना है कि 'हमारे रेंज में दुर्लभ सफेद भालू देखा गया है. यह काफी कम देखने को मिलता है. कटहल इसका प्रिय भोजन है, उसी को खाने के लिए भटक कर यहां आता है. हमारी पूरी टीम भालू पर नजर बनाए हुए है. चूंकि घनी बस्ती है इसलिए रात के समय भालू पर नजर रखी जा रही है, लोगों को भी रात में बाहर निकलने के समय एहतियात बरतने की सलाह दी गई है'

अपने मोबाइल में सफेद भालू की तस्वीरें कैद करने वाले डोमनहिल निवासी इलियास अहमद सिद्दकी का कहना है कि 'दुर्लभ सफेद भालू को वो बीते 15 दिन से देख रहे हैं, वो मेरी बाड़ी में कटहल खाने के लिए आता है, जिसके कारण मैंने पेड़ से सारे कटहल कटवा दिए, बावजूद इसके वह खुशबू से रात में आ जाता है. सोमवार की रात भालू फिर से आया था. जिसे मैंने अपने मोबाइल में कैप्चर कर लिया'.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व में ब्लैक पैंथर की तस्वीर हुई कैद

चिरमिरी रेंज में स्थित डोमनहिल में सोमवार की रात इलियास अहमद सिद्दकी के बाड़े में सफेद भालू आ धमका, मौका देख सिद्दकी ने सफेद भालू की हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जब वो कटहल के पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. तभी उनके भाई ने आवाज लगा दी जिससे वो धड़ाम से गिर पड़ा, लेकिन भालू जल्द ही उठ खड़ा हुआ और जंगल की ओर चला गया.

कटहल की खुशबू से वापस आया भालू

कुछ देर बाद भालू फिर कटहल की खुशबू पा कर उसी जगह पर आया, लेकिन कटहल के पेड़ पर एक भी फल ना पाकर उसे निराशा हाथ लगी. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद चिरमिरी रेंजर एसडी सिंह मौके पर पहुंचें और रहवासियों को समझाया गया है. उन्होंने वन अमले को भालू पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

चिरमिरी रेंज में भालुओं की संख्या ज्यादा

कोरिया वनमंडल के चिरमिरी क्षेत्र में काफी संख्या में भालू है, कुछ साल पहले भालू ने लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद वन विभाग ने भालू के क्षेत्र को लेकर लोगों में जागरूकता भी फैलाई है. इसके अलावा आए दिन रात में यहां भालू को शहरी इलाके में घूमते देखा पाया जाता है.

पढ़ें-असम बाढ़ : काजीरंगा के जानवरों के लिए बढ़ा खतरा, पलायन को मजबूर

सफेद भालू कहां ?

दुनिया में सफेद भालू ध्रुवीय प्रदेशो में पाए जाते हैं. पोलर बीयर के नाम से पहचाने जाने वाले ये भालू मांसाहारी होते हैं. बर्फ के नीचे पानी से मछलियों का शिकार कर अपना पेट भरते हैं.

भारत में भालुओं का रंग

भारत में अक्सर काले या भूरे रंग के भालू पाए जाते हैं. छत्तीसगढ़ में भी ज्यादातर काले भालू पाए जाते हैं. लेकिन यह पहली बार हुआ कि सफेद भालू देखा गया है. हो सकता है यह जीन परिवर्तन का असर हो जैसा कि यहां अचानकमार के जंगल में काला तेंदुआ देखा जा चुका है.

रात में आराम

जानकारों के मुताबिक भालू अक्सर दिन भर भोजन की तलाश में सक्रिय रहते हैं. ज्यादातर रात को आराम करते हैं. कभी-कभी आहार की तलाश में रात को भी घूमते देखे गए हैं. भारतीय भालू शाकाहारी और मांसाहारी दोनों होते हैं. भोजन-पानी की तलाश में इंसानी आबादी की ओर आने लगे हैं.

Last Updated : Aug 11, 2020, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details