कोरिया में पश्चिमी विक्षोभ दे सकता है दस्तक, हर दिन ठंड में हो रही बढ़ोतरी - कृषि मौसम वैज्ञानिक
cold increase in Chhattisgarh कोरिया में बढ़ते ठंड को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही जिले में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है. जिले के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में हर दिन ठंड में बढ़ोतरी हो रही है.Western disturbance Will come in Koriya
कोरिया:छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बात अगर कोरिया जिले की करें तो सुबह और रात के समय तापमान में भारी गिरवाट देखने को मिलती है. पिछले तीन दिन से रात का तापमान 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है. गुरुवार को भी जिले का पारा 5 डिग्री पहुंच गया था. रेलवे स्टेशन बैकुंठपुर रोड पर कड़कड़ाती ठंड में यात्री गंतव्य की ओर जा रहे हैं. स्टेशन पर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में ठंड के बीच यात्री ठिठुर रहे हैं.
सुबह और रात में बढ़ रही ठंड: बात अगर कोरिया की करें तो सोमवार से जिले का पारा 6 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. अधिकतम तापमान भी 3 डिग्री से गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो तापमान में गिरावट का यह सिलसिला आगे भी बना रहेगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो सकता है. जिलेभर में मौसम में आए बदलाव के कारण अब रात के साथ ही दिन में भी शीतलहर का प्रभाव बढ़ना शुरू हो गया है.
जिले में आने वाले दिनों में बादल के कारण ठंड के प्रभाव में कुछ कमी आ सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का असर भी देखने को मिल सकता है. जिले में दो दिन बाद इसकी स्थिति स्पष्ट होगी. जिले का फिलहाल न्यूनतम तापमान 5 डिग्री बना हुआ है. -पीआर बोबड़े, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र
तापमान में गिरावट का दौर रहेगा जारी: मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण द्रोणिका के रूप में जम्मू-कश्मीर के ऊपर स्थित है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने कारण, वातावरण में नमी की मात्रा घटने की प्रबल संभावना है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा. जो 23 दिसम्बर तक जारी रहने की सम्भावना है. जल्द ही जिले का तापमान गिरकर 4 डिग्री तक पहुंच सकता है. शुक्रवार को जिले का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, इसमें हल्की गिरावट आ सकती है.