छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में पानी की टंकी बनी गांव वालों के लिए टेंशन

कोरिया के सोनहत में पानी सप्लाई के लिए पानी की टंकी बनाई जा रही है. गांव के लोगों का कहना है कि जिस जगह पर पानी की टंकी बनाई जा रही है वहां पर आस पास शौचालय का सेप्टिक टैंक है.

Water tank of Jal Jeevan Mission
कोरिया में पानी की टंकी बनी गांव वालों के लिए टेंशन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2023, 5:24 PM IST

कोरिया:सोनहत के ग्राम पंचायत मेंड्रा कला में जल जीवन मिशन तहत पानी की टंकी बनाई जा रही है. मेंड्रा कला के स्कूल के पीछे बन रही टंकी को लेकर अब विवाद शुरु हो चुका है. गांव वालों का कहना है कि जिस जगह पर पानी की टंकी बनाई जा रही है. वहां पर स्कूल के शौचालय का सेप्टिक टैंक है. सेप्टिक टैंक होने की वजह से पानी दूषित हो जाएगा. गांव वालों की शिकायत है कि इसके पहले भी एक पुराना ट्यूबवेल बन रहे टंकी के पास था. पुराने ट्यूबवेल का पानी दूषित होने की वजह से लोगों ने उसका इस्तेमाल बंद कर दिया.

पानी की टंकी का विरोध: गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनाए जा रहे पानी की टंकी का विरोध बढ़ता जा रहा है. गांव वालों का कहना है कि पीने का साफ पानी यहां से कैसे सप्लाई होगा जब टंकी सेप्टिक टैंक के पास होगी. गंदे पानी का रिसाव टैंक के आस पास होगा जिससे पीने का पानी भी दूषित हो जाएगा. गांव वालों की दलील है कि इसके पहले भी पानी का ट्यूबवेल वहां था जो सेप्टिक टैंक की वजह से दूषित हो गया. बीते दस सालों से उस ट्यूबवेल का इस्तेमाल गांव के लोग नहीं कर रहे हैं.

विरोध के बाद जागे अफसर: गांव वालों के विरोध के बाद जिला पंचायत कार्यालय भी हकरत में आ गया है. जिला पंचायत सीईओ ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी, किन परिस्थितियों में वहां पर हैंडपंप लगाने का चयन किया गया ये भी पता लगाया जाएगा. जिला पंचायत अधिकारी ने पीएचई विभाग से भी बात कर कहा कि जल्द से जल्द मामले का समाधान किया जाए. जिला पंचायत सीईओ ने गांव वालों से कहा कि वो परेशान नहीं हों उनके घरों तक साफ पानी ही पहुंचाया जाएगा.

Bad Condition Of Water Atm : कोरिया नीर के प्लांट्स हुए खराब, गर्मी में साफ पानी के लिए तरसे रहवासी
MCB News: पीने के साफ पानी के लिए जद्दोजहद, तुर्रा से बुझा रहे प्यास
भरतपुर के जुइली में साफ पानी की किल्लत, गंदा पानी पीने को लोग मजबूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details