कोरिया: नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ की पानी सप्लाई पिछले 5 महीने से बाधित है. मुख्यनगर पालिका अधिकारी ने जल्द क्षतिग्रस्त पाइप ठीक कराने का आश्वासन तो दिया. लेकिन 20 दिनों बाद भी हालत सुधरी नहीं है.
मनेंद्रगढ़ से बिना रसीद के ग्राम पंचायत पहुंच रहे पानी के टैंकर नगरपालिका वार्डों की जगह ग्राम पंचायत पहुंच रहे टैंकर
दरअसल नगर पालिका से वार्डों में पानी सप्लाई के नाम पर हर रोज टैंकर वार्डों में पहुंचने की बजाय ग्राम पंचायत पहुंच रहे है. यहां भी पानी का उपयोग निजी निर्माण कार्यों में हो रहा है.
वार्डों में पानी की समस्या गर्मी बढ़ने से बढ़ी पानी की समस्या
नेशनल हाइवे में चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इस वजह से मेन पाइप लाइन को हटा दिया गया था. लेकिन रोड का काम हो जाने के बाद भी पाइप लाइन का काम नहीं किया गया. अब गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. जिससे पानी की सप्लाई चालू ना होने से ज्यादा दिक्कत हो रही है. समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे जाकर और भी दिक्कत बढ़ेगी.
अब तक 30 टैंकर पानी की सप्लाई
ये बात सामने आ रही है कि अब तक 30 टैंकर पानी सप्लाई की जा चुकी है. जिसका रसीद भी नहीं काटा गया है. जितने की रसीद काटी गई. उससे कही ज्यादा का डीजल खर्च हुआ है. जिसका बिल भी नगरपालिका से कटता रहा.
बेमेतरा: गर्मी की दस्तक के साथ पेयजल संकट शुरू, बंद पड़े 324 हैंडपंप
बेमेतरा में भी पानी की समस्या
गर्मी आते ही प्रदेश में पानी का संकट गहराने लगा है. बेमेतरा जिले में भी गर्मी की दस्तक के साथ ही पानी की समस्या शुरू हो गई है. मार्च महीने की शुरुआत के साथ भूजल स्तर में गिरने लगा है. नदियों का जल नहीं के बराबर रह गया है. हैंडपंप और मोटर पंप ने भी जवाब दे दिया है. जिले के 4317 सरकारी हैंडपंपों में 3993 हैंडपंप चालू है. 324 हैंडपंप भूजल स्तर नीचे गिर जाने की वजह से बंद पड़े हुए हैं.