छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

water problem in koriya: कोरिया में गर्मी आने से पहले ही शुरू हुई पानी की दिक्कत - जगतबेड पारा में पानी की समस्या

water problem in koriya : कोरिया के पंचायत रोझी के आश्रित ग्राम जगतबेड पारा में ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मिले इसके लिए हैंडपंप लगाया गया था. आज तक इस हैण्डपंप से ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हुआ. वहीं ग्रामीणों को एक से दो किलोमीटर का सफर तय करके पाइप का पानी लाना पड़ता है.

water problem in koriya
कोरिया में हैंडपंप से कब मिलेगा पानी

By

Published : Feb 28, 2022, 5:53 PM IST

कोरिया:गर्मी आने को अभी कुछ दिन और बचे है. लेकिन अभी से ही हैंडपंप से पानी निकलना बंद हो गया. ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए लाखों रुपये खर्च कर एक हैंडपंप लगाया गया. 20 से 25 बार हैंडपंप चलाने के बाद पानी नहीं मिल रहा (water problem in koriya ) है. पूरा मामला ग्राम पंचायत रोझी के आश्रित ग्राम जगतबेड पारा का है.

कोरिया में हैंडपंप से कब मिलेगा पानी

यह भी पढ़ें: बिलासपुर: ट्रेन में महिला से छेड़खानी के बाद स्टेशन में हंगामा

कोरिया के पंचायत रोझी के आश्रित ग्राम जगतबेड पारा में ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मिले इसके लिए हैंडपंप लगाया गया था. आज तक इस हैण्डपंप से ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हुआ. वहीं, अब गर्मी भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. लेकिन ग्रामीणों की चिंता किसे है? वहीं ग्रामीणों हैंडपंप के सुधार के लिए पीएचई विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की थी. आज तक इसका सुधार कार्य नहीं कराया गया. अब ग्रामीणों को एक से दो किलोमीटर का सफर तय करके पाइप का पानी लाना पड़ता है.


वहीं, पूर्व जनपद सदस्य बाबू लाल ने हैंडपंप निर्माण को लेकर पीएचई विभाग से संपर्क किया. लेकिन विभाग के आला अधिकारी हैंडपंप, हैड ओवर नहीं होने का हवाला दे रहे हैं. जबकि विधायक जनप्रतिनिधि मकसूद आलम का कहना है कि विधायक मद से हैं डपंप को जरुरत के हिसाब से निर्माण कार्य कराया जाता है. अगर पानी की समस्या गांव में है तो जल्द से जल्द हैंडपंप को दुरुस्त कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details