कोरिया: जिले में चिलचिलाती धूप से तापमान बढ़ने के साथ जहां गर्मी चरम पर है. वहीं कोरिया जिले के कई इलाकों में पानी की किल्लत होना शुरू हो गया. एक ऐसा इलाका भी है, जहां गर्मी से राहत पाने गले को तर करने वाला पीने का पानी भी पैसे से खरीदा जा रहा है.
कोरिया: कटगोड़ी में प्यास बुझाने एक हजार रुपए देकर खरीद रहे एक टैंकर पानी - टैंकर पानी
कटगोड़ी में इन दिनों लोगों को 1000 रुपए देकर एक टैंकर पानी खरीदना पड़ रहा है. सोनहत विकासखंड के कटगोड़ी में बीते वर्ष जल संवर्धन के लिए जल क्रांति अभियान चलाया गया था.
जिला मुख्यालय से लगभग 20 मीटर दूर सोनहत विकासखंड के कटगोड़ी में इन दिनों लोगों को 1000 रुपए देकर एक टैंकर पानी खरीदना पड़ रहा है. सोनहत विकासखंड के कटगोड़ी में बीते वर्ष जल संवर्धन के लिए जल क्रांति अभियान चलाया गया था. उस दौरान भारी भरकम रकम खर्च कर यहां तालाबों का निर्माण व जलाशयों की साफ-सफाई भी कराया गया था.
पानी की समस्या बरकरार
इसके बावजूद भी कटगोड़ी गांव में पानी की समस्या बरकरार है. वहीं इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. यहां के तालाब और नदी, नालों में पानी खत्म हो चुका है, जिससे लोगों को पेयजल के लिए दिक्कत हो रही हैं. वहीं मवेशियों को भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. कटगोड़ी में पानी की किल्लत का मुख्य कारण ग्रामीण एसईसीएल द्वारा इलाके से लगातार कोयले का उत्खनन करने को बताते हैं. वहीं मूलभूत सुविधाओं की कमी का हवाला दे रहे हैं.