कोरियाःखोंगापानी नगर पंचायत में टैंकरों के भरोसे पानी की सप्लाई की जा रही है. नगरवासी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. नगर पंचायत रहवासियों को पानी देने में नाकाम साबित हो रही है. जहां लोगों को पेयजल की समस्या से लंबे समय से जूझना पड़ रहा है. बावजूद इसके जिम्मेदार इनकी सुध नहीं ले रहे हैं. खोंगापानी नगर पंचायत सबसे ज्यादा जल संकट से प्रभावित क्षेत्र है. पानी की एक-एक बूंद के लिए वार्डवासियों को तरसना पड़ता है. यहां पानी की व्यवस्था नहीं हो पाने की वजह से वार्डवासियों को पैदल चलकर पीने का पानी लाना पड़ता है.
पैदल चलकर पानी ढोने के मजबूर ग्रमीण
जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों के लिए पानी की समस्या, बड़ी मुसीबत बनकर सामने आई है. चिलचिलाती गर्मी में लोग आधा किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाने को मजबूर हैं. पानी सप्लाई की जिम्मेदारी नगर पंचायत की होती है, लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी पानी की सप्लाई करने में पूरी तरह फेल हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत पानी की सप्लाई टैंकर से करती है, लेकिन लगातार सप्लाई ना होने से समस्या बनी हुई है.