कोरिया: छतीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ग्राम सुराजी योजना के तहत नरवा विकास परियोजना का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास के लिए बनाई गई यह योजना अब धरातल में हकीकत बनने लगी है. नरवा विकास योजना के माध्यम से जिले में वर्षा जल का संचयन, भंडारण, सिंचाई और ग्रामीण लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने से उनके आजीविका के साधनों में तेजी से विकास हो रहा है.
नरवा विकास योजना के तहत 45 नालों का चयन
जिले में नरवा विकास योजना के माध्यम से नाला उपचार और क्षेत्र उपचार का काम किया जा रहा है. जिसके तहत 45 नालों का चयन किया गया, इस प्रकार जिले के सभी विकासखंडों को कुल प्राप्त लक्ष्य में से 1251 काम पूरे कर लिए गए हैं. वहीं 159 काम प्रगति पर है. नालों की कुल लंबाई 332.50 किलोमीटर है, जिसके माध्यम से जिले के किसानों और आमजनों को आसानी से जल उपलब्ध कराया जा रहा है.