छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़: विवेकानंद कॉलेज में बनेगा नया हॉस्टल, प्रशासन ने शुरू की प्रक्रिया

मनेंद्रगढ़ के विवेकानंद कॉलेज में छात्रावास बनाने के लिए राज्य सरकार ने 1 करोड़ रुपये का बजट पास किया था. जिसके तहत अधिकारियों ने छात्रावास बनाने के लिए कॉलेज से जुड़ी जमीन को अधिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

vivekananda college
विवेकानंद कॉलेज

By

Published : Jun 16, 2020, 2:54 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ शासन ने बजट 2020-21 में मनेंद्रगढ़ के विवेकानंद कॉलेज के लिए छात्रावास बनाने के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी. जिसके बाद छात्रावास बनाने के लिए कॉलेज से जुड़ी जमीन को अधीग्रहण करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यहां पर 100 बिस्तर वाला नया छात्रावास बनाया जाएगा. बता दें, लंबे समय से इस इस कॉलेज के छात्र छात्रावास बनाने की मांग कर रहे थे.

विवेकानंद कॉलेज के छात्रावास के लिए राज्य शासन ने दिए हैं करोड़ रुपए

बता दें कि, मनेंद्रगढ़ स्थित शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय में बड़ा छात्रावास नहीं था. जिसके चलते आसपास क्षेत्र के छात्र यहां आकर पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे. लगातार छात्र कॉलेज में नया छात्रावास बनाए जाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद छात्रावास के निर्माण के लिए राज्य शासन ने स्वीकृति दे दी है और बजट भी पास कर दिया है.

जमीन अधिग्रहण का काम शुरू

राज्य सरकार ने 2020-21 के बजट में छात्रावास के लिए 1 करोड़ का बजट पास किया है. वहीं बजट पास होने के बाद स्थानीय पी.डब्ल्यू.डी के अधिकारियों ने 100 बिस्तर वाला छात्रावास बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया है. पी.डब्लू.डी के अधिकारी और इंजीनियर ने कॉलेज के पास जमीन को नापने की प्रक्रिया की. अब देखना होगा की कब तक यह हॉस्टल बन पाता है, जिससे छात्रों को पढ़ाई के लिए और बेहतर सुविधा मिल सके.

पढ़ें- रायगढ़: करंट की चपेट में आकर हाथी की मौत, महीनेभर में 6 हाथियों ने गंवाई जान

बता दें, कि प्रदेशभर में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. बजट 2020 में राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थानों के लिए अहम निर्णय लेते हुए बजट पास किया था. जिसके बाद विकास कार्य किए जा रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इन सभी विकास कार्यों में ब्रेक लग गया था. अब केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में काफी कुछ रियायत दे दी हैं, जिसके बाद फिर से सभी काम शुरू हो गए हैं.

जल्द शुरू हो सकता है काम

इसी कड़ी में शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय में छात्रावास बनाने का काम जल्द शुरू हो सकता है. अधिकारियों ने जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई कर ली है. हॉस्टल के बनने के बाद से आसपास के छात्र बिना किसी परेशानी के भविष्य में यहां पढ़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details