कोरिया: छत्तीसगढ़ शासन ने बजट 2020-21 में मनेंद्रगढ़ के विवेकानंद कॉलेज के लिए छात्रावास बनाने के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी. जिसके बाद छात्रावास बनाने के लिए कॉलेज से जुड़ी जमीन को अधीग्रहण करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यहां पर 100 बिस्तर वाला नया छात्रावास बनाया जाएगा. बता दें, लंबे समय से इस इस कॉलेज के छात्र छात्रावास बनाने की मांग कर रहे थे.
बता दें कि, मनेंद्रगढ़ स्थित शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय में बड़ा छात्रावास नहीं था. जिसके चलते आसपास क्षेत्र के छात्र यहां आकर पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे. लगातार छात्र कॉलेज में नया छात्रावास बनाए जाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद छात्रावास के निर्माण के लिए राज्य शासन ने स्वीकृति दे दी है और बजट भी पास कर दिया है.
जमीन अधिग्रहण का काम शुरू
राज्य सरकार ने 2020-21 के बजट में छात्रावास के लिए 1 करोड़ का बजट पास किया है. वहीं बजट पास होने के बाद स्थानीय पी.डब्ल्यू.डी के अधिकारियों ने 100 बिस्तर वाला छात्रावास बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया है. पी.डब्लू.डी के अधिकारी और इंजीनियर ने कॉलेज के पास जमीन को नापने की प्रक्रिया की. अब देखना होगा की कब तक यह हॉस्टल बन पाता है, जिससे छात्रों को पढ़ाई के लिए और बेहतर सुविधा मिल सके.