कोरिया: कोरोना संक्रमण को हराने के लिए लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का दौर चल रहा है. कोरिया में वायरोलॉजी लैब का उद्घाटन किया गया है. लैब शुभारंभ के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, सांसद ज्योत्सना महंत और प्रभारी मंत्री शिव डहरिया वर्चुअल रूप से जुड़े थे. संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, विधायक गुलाब कमरो और विधायक विनय जायसवाल ने लैब का फीता काटा है.
कोरोना के लक्षण देख नक्सल दंपति ने छोड़ा संगठन, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस करा रही इलाज
एम्स रायपुर ने कोरिया जिले में RT-PCR जांच केंद्र की अनुमति प्रदान की है. लैब में 500 से 1000 RT-PCR टेस्ट प्रतिदिन किया जा सकेगा. अभी तक कोरिया जिले से RT-PCR परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर सैंपल भेजा जाता था. जहां से रिपोर्ट मिलने में वक्त लगता था. लेकिन अब जांच जिले में हो सकेगा. यहां के लोगों को समय से कोरोना रिपोर्ट मिलेगी. साथ ही मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर पर भी काम का दबाव कम होगा.