छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: बोर से अपने आप निकलने लगी आग, लपटें देख लोग हुए हैरान

कोरिया के बिरौरीडांड में गौठान में लगे नलकूप खनन के बाद उस जगह से अचानक आग निकलने लगी. आग की लपटें देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग हैरान हो गए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

fire from bore
बोर से निकल रही आग

By

Published : Nov 30, 2020, 1:15 PM IST

कोरिया: केल्हारी के ग्राम पंचायत बिरौरीडांड में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला है. गौठान में बोर का खनन किया जा रहा था. खनन के 4 घंटे बाद उस जगह से लंबी-लंबी आग की लपटें निकलने लगीं. अपने आप निकल रही इस आग की लपटों को देखकर सभी लोग हैरान हो गए. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विधायक गुलाब कमरो को दी. जिसके बाद विधायक ने इस मामले की जानकारी खनिज और राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी.

बोर से अपने आप निकलने लगी आग


जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के केल्हारी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिरौरीडांड में बोर खनन का काम चल रहा था. 520 फीट खनन होने के बाद भी जब पानी नहीं निकला, तो किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए मजदूरों ने उस जगह को ढंकने के लिए पाइप को आग लगाकर नरम किया. इसी दौरान अचानक बोर से आग निकलने लगी. सभी लोग आग की लपटों को देखकर हैरान हो गए.

पढ़ें - कांकेर: मेंटली चैलेंज्ड युवती से दुष्कर्म के बाद हुआ था बच्ची का जन्म, आरोपी गिरफ्तार

मीथेन गैस से आग निकलने की जताई गई संभावना

घटना की जानकारी मिलते ही टीआई और पटवारी मौके पर पहुंचे और लोगों को घटनास्थल से दूर किया. विधायक गुलाब कमरो ने घटना की जानकारी खनिज विभाग के अधिकारियों को दे दी है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मीथेन गैस की वजह से आग लगी हो. हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर बोर से आग निकलने की वजह क्या है. फिलहाल सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details