छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: वन विभाग की जमीन को लेकर ग्रामीणों में हिंसक झड़प, केस दर्ज

सोनहत थाना क्षेत्र के विक्रमपुर में वन विभाग की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 2 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

villagers-fight-over-illegal-occupation-of-forest-department-land-in-koriya
जमीन को लेकर ग्रामीणों में खूनी संघर्ष

By

Published : Jul 24, 2020, 6:35 PM IST

कोरिया:सोनहत थाना क्षेत्र के विक्रमपुर में वन विभाग की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. हमले में 2 लोग घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि खेत में जोताई कर रहे थे, उसी वक्त 20 से 25 की संख्या में दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने पट्टे की जमीन बताते हुए डंडे और टांगी से जानलेवा हमला किया. फिलहाल मामले में FIR दर्ज कर ली गई है.

जमीन को लेकर ग्रामीणों में हिंसक झड़प

घायल के परिजनों का कहना है कि बच्चे ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया, तो हमलावर भाग खड़े हुए. हालांकि बच्चे से हमलावरों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए और मासूम पर भी हमला कर गिया. बच्चे ने हिम्मत करके वीडियो बना लिया लेकिन हमलावर भागने में कामयाब रहे.

फॉरेस्ट की जमीन को लेकर दो पक्षों में छिड़ी जंग

घायल ग्रामीणों के परिवारवालों ने ये भी बताया कि वे पिछले कई साल से वन विभाग की जमीन पर खेती करते आ रहे हैं. पट्टे कि लिए आवेदन भी किया जा चुका है लेकिन दूसरे गांव के लोग दूसरी जमीन का पट्टा फॉरेस्ट लैंड का बताकर उनसे छीनने की कोशिश कर रहे हैं. परिवार का कहना है कि इसी को लेकर दूसरे गांव के लोगों ने उनके साथ मारपीट की है, जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.

अपराधियों की तलाश जारी

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित पक्ष के लोगों का इलाज सोनहत सामुदायिक केंद्र में चल रहा है. घायलों की स्थिति फिलहाल ठीक बताई जा रही है. जबकि पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है, आरोपी जल्द पुलिस हिरासत में होने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details