छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव चिन्ह के नाम पर प्रत्याशियों से वसूले पैसे - आचार संहिता का खुला उल्लंघन

कोरिया के सोनहत में पंचायत के बाबू ने अभ्यर्थियों से चुनाव चिन्ह के बदले पैसे वसूले हैं. आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन देखा गया.

Violation of code of conduct
आचार संहिता का उल्लंघन

By

Published : Jan 11, 2020, 11:48 PM IST

कोरिया: सोनहत में ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान आचार संहिता का खुला उल्लंघन देखने को मिला. जहां जनपद में तैनात क्लर्क ने प्रत्याशियों ने चुनाव चिन्ह के लिए उनसे बकायदा 10-10 रुपये वसूल रहे थे. जानकारी के मुताबिक 9 जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटन होना था. जो किसी कारणवश तय तारीख को न होकर 11 जनवरी को हो रहा था.

आचार संहिता का उल्लंघन

सुबह से ही चुनाव चिन्ह लेने के लिए ग्रामीण अभ्यर्थियों की भीड़ जनपद कार्यालय में लगी थी, मौके का फायदा उठाकर वर्षों से पदस्थ बाबू ने अभ्यर्थियों से बाकायदा चुनाव चिन्ह के बदले 10 रुपये वसूले जा रहे थे. जो कि नियम विरुद्ध और आदर्श आचार संहिता का खुला उलंघन है. इस सम्बंध में जब हमने कार्यपालन अधिकरी से पूछा तो उन्होंने पैसे लेने की जानकारी से मना कर दिया, उन्होंने मामले में क्लर्क से बात करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details