छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में आचार संहिता का उल्लंघन, विधायक कार्यालय से नहीं हटाए गए पोस्टर-बैनर - koriya latest news

कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 में आचार सहिंता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. जहां कांग्रेस विधायक के कार्यालय के सामने लगे बैनर- पोस्टर चुनाव के दिन तक नहीं हटाये गये थे.

मनेंद्रगढ़ के वार्ड नंबर 18 का मामला
मनेंद्रगढ़ के वार्ड नंबर 18 का मामला

By

Published : Dec 21, 2019, 3:17 PM IST

कोरिया: मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 में आदर्श आचार सहिंता के खुले उल्लंघन का मामला सामने आया है. यहां कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल के कार्यालय के सामने लगे बैनर-पोस्टर को नहीं हटाया गया है.

आचार संहिता का उल्लंघन !

जानकारी के मुताबिक विधायक कार्यालय में मुख्यमंत्री और मंत्री के पोस्टर लगे हुए थे.जिसे निर्वाचन के अधिकारियों ने नहीं हटाया था. इसकी सूचना बीजेपी के प्रत्याशी ने चुनाव अधिकारियों को दी. जिसके बाद अधिकारी हरकत में आये और पोस्टर और होर्डिंग को तत्काल वहां से हटा लिया गया.

वहीं जब ETV भारत की टीम ने नगरपालिका अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो वे कैमरे से बचते नजर आए. वहीं ETV भारत की टीम ने कलेक्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि बैनर , पोस्टर हटा लिए गए हैं.

पढ़े: सांसद सुनील सोनी ने किया मतदान, भूपेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

सोचने वाली बात है कि बूथ में चुनाव व्यवस्था बनाने या देखने कई बार अधिकारी आए होंगे. ऐसे में अधिकारियों की नजर ना पड़ना यह समझ के परे हैं . पोलिंग बूथ के सामने इस तरह से बैनर, पोस्टर लगा रहना कहीं ना कहीं एक बड़ी चूक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details