कोरिया: मनेंद्रगढ़ नगर पालिका प्रांगण में राशन कार्ड वितरण का आयोजन किया गया था. जहां मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने भाजपा पर कई प्रहार किए. उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी ने हमेशा देश को जलाने का काम किया है'.
भाजपा ने देश को हमेशा जलाने का काम किया:विनय जायसवाल - राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम
मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक विनय जायसवाल ने राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला. विधायक ने कहा कि भाजपा ने हमेशा देश को जलाने का काम किया, कांग्रेस ने हमेशा आग बुझाने का काम किया.
कार्यक्रम में मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक विनय जायसवाल और भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो राशन कार्ड का वितरण करने पहुंचे थे. जहां दोनों विधायकों ने इलाके के लगभग 280 लोगों को राशन कार्ड बांटे
'भाजपा ने भूख की आग को भड़काया'
इस दौरान विनय जायसवाल ने कहा कि 'चुनाव से पहले हमने जो घोषणा की थी, आज लगभग 10 महीने में ही कई वादों को पूरा किया है'.उन्होंने कहा 'भाजपा ने देश को जलाने का काम किया जबकि, कांग्रेस ने हमेशा आग बुझाने का काम किया है'. जायसवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि 'भाजपा ने लोगों में भूख की आग को भड़काया है. हमने सारे लोगों को राशन कार्ड देकर भूख की आग को बुझाया है'.