कोरिया : जिले के मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र का एक ऐसा गांव जहां लोग आज भी सड़क के लिए तरस रहे (Bungee village of Manendragarh) हैं. यहां रहने वाले ग्रामीणों ने कई बार सड़क के लिए आवेदन दिया लेकिन अभी तक सड़क निर्माण नहीं हो सका है. इस गांव में सड़क बनाने की प्रक्रिया तो शुरु हुई लेकिन पूरी नहीं हुई.अब हालात ये हैं कि सड़क बनाने के लिए गिट्टी और मुरूम उसी स्थिति में पड़े हुए हैं.
खतरे में है राहगीरों की जान : ग्रामीण इसी के ऊपर से जान खतरे में डालकर ग्रामीण आवागमन कर रहे हैं. यहीं नहीं इसी सड़क पर ना जाने कितनी बार जनप्रतिनिधि अपनी आलीशान गाड़ी दौड़ाते हुए निकल जाते हैं. लेकिन कोई भी इसकी बदहाली को नहीं (Villagers yearning for road in Koriya district) सुधारता.
कब बनीं थी सड़क : ग्रामीणों के मुताबिक सड़क 2010 में बनाई गई थीं. कुछ ही दिन में इस सड़क में हुए भ्रष्टाचार का सबूत दिखने लगा. पहली ही बारिश में डामर, गिट्टी और मुरुम पानी के साथ ही बह गए.