छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पहली बारिश में बह गई सड़क अब बरसों से बनने का इंतजार - Villagers yearning for road in Koriya district

कोरिया जिले के एक गांव में ऐसी सड़क बनाई गई जो बारिश की पहली ही फुहार में बह (Villagers yearning for road in Koriya district) गई. अब ग्रामीण कई सालों से इस सड़क के बनने का इंतजार कर रहे हैं.

When will the road place be built?
कब बनेगी सड़क प्लेस

By

Published : May 26, 2022, 12:27 PM IST

Updated : May 26, 2022, 4:27 PM IST

कोरिया : जिले के मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र का एक ऐसा गांव जहां लोग आज भी सड़क के लिए तरस रहे (Bungee village of Manendragarh) हैं. यहां रहने वाले ग्रामीणों ने कई बार सड़क के लिए आवेदन दिया लेकिन अभी तक सड़क निर्माण नहीं हो सका है. इस गांव में सड़क बनाने की प्रक्रिया तो शुरु हुई लेकिन पूरी नहीं हुई.अब हालात ये हैं कि सड़क बनाने के लिए गिट्टी और मुरूम उसी स्थिति में पड़े हुए हैं.

पहली बारिश में बह गई सड़क अब बरसों से बनने का इंतजार

खतरे में है राहगीरों की जान : ग्रामीण इसी के ऊपर से जान खतरे में डालकर ग्रामीण आवागमन कर रहे हैं. यहीं नहीं इसी सड़क पर ना जाने कितनी बार जनप्रतिनिधि अपनी आलीशान गाड़ी दौड़ाते हुए निकल जाते हैं. लेकिन कोई भी इसकी बदहाली को नहीं (Villagers yearning for road in Koriya district) सुधारता.

कब बनीं थी सड़क : ग्रामीणों के मुताबिक सड़क 2010 में बनाई गई थीं. कुछ ही दिन में इस सड़क में हुए भ्रष्टाचार का सबूत दिखने लगा. पहली ही बारिश में डामर, गिट्टी और मुरुम पानी के साथ ही बह गए.

कहां है ये सड़क : मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बंजी (Village Panchayat Bunji of Manendragarh Block) में इस सड़क का निर्माण किया गया था.वार्ड क्रमांक 8 स्कूलपारा से लेकर दक्षिणपारा वार्ड क्रमांक 12 तक सड़क की स्थिति देखकर आप भी डर जाएंगे. क्योंकि इस सड़क में मुरुम नही बड़े-बड़े पत्थर और गिट्टी पड़े हुए हैं.जिससे यहां चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- धूल-गड्ढे से परेशान रहवासियों की नहीं हो रही सुनवाई

जनप्रतिनिधियों का क्या है कहना :ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पूर्व में विधायक से सड़क को लेकर आवेदन किया था. लेकिन सड़क नहीं बनीं. इसके बाद जब कांग्रेस की सरकार आई तो ग्रामीणों ने विधायक विनय जायसवाल (Villagers complain to Manendragarh MLA) से सड़क बनाने की अपील की. लेकिन आवेदन देने के साढ़े तीन साल बाद भी सड़क नहीं बन पाई.

Last Updated : May 26, 2022, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details