कोरिया:कोरिया के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली को लेकर लम्बे समय से हो रही समस्या से परेशान ग्रामीणों ने आज चक्काजाम कर दिया है. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई है. 25 गांव के ग्रामीण जनकपुर फीडर से जोड़ने की मांग कर रहे हैं.
बिजली विभाग के कर्मचारी नहीं उठाते फोन: बता दें कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के 25 ग्रामों में बिजली की समस्या बनी रहती है, जिसको लेकर ग्रामीण भरतपुर से सीधी मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर मांग कर रहे है कि हमें जनकपुर फिडर से जोड़ा जाए, जिससे लोगों को बिजली की समस्या से परेशान होना पड़े. भरतपुर में बिजली की समस्या हमेशा रहती है. एक मिनट भी बिजली नहीं रहती. बिजली विभाग के कर्मचारी फोन करने पर फोन तक नहीं उठाते. इस विषय में ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हम लोगो की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक रोड में ही डटे रहेंगे.