छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम - कोरिया के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र

कोरिया में बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समस्या ऐसे ही बनी रही तो हम आंदोलन जारी रखेंगे.

villagers blocked road
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

By

Published : Aug 16, 2022, 1:02 PM IST

कोरिया:कोरिया के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली को लेकर लम्बे समय से हो रही समस्या से परेशान ग्रामीणों ने आज चक्काजाम कर दिया है. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई है. 25 गांव के ग्रामीण जनकपुर फीडर से जोड़ने की मांग कर रहे हैं.

कोरिया में बिजली की समस्या

बिजली विभाग के कर्मचारी नहीं उठाते फोन: बता दें कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के 25 ग्रामों में बिजली की समस्या बनी रहती है, जिसको लेकर ग्रामीण भरतपुर से सीधी मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर मांग कर रहे है कि हमें जनकपुर फिडर से जोड़ा जाए, जिससे लोगों को बिजली की समस्या से परेशान होना पड़े. भरतपुर में बिजली की समस्या हमेशा रहती है. एक मिनट भी बिजली नहीं रहती. बिजली विभाग के कर्मचारी फोन करने पर फोन तक नहीं उठाते. इस विषय में ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हम लोगो की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक रोड में ही डटे रहेंगे.

यह भी पढ़ें:कोरिया के नगरी में तिरंगा यात्रा का आयोजन

बिजली आपूर्ती न होने से किया चक्काजाम:इस विषय में प्रदर्शनकारी कहते हैं कि "भरतपुर में बिजली नहीं रहती है, जिसको लेकर चक्का जाम किया गया है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, उच्चाधिकारी हमें आश्वाशन नहीं देंगे तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे. हम कल फिर से चक्का जाम करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details