कोरिया: जनकपुर के गढ़वार पंचायत के मनडोलिया में नदी पर बने पुल का एक हिस्सा टूट गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. पुल के किनारे से पानी बहने की वजह से पूरी मिट्टी बह गई है. सड़क का किनारा भी दब गया है. लोगों का कहना है किे कई बार शिकायत के बाद भी किसी ने ध्यान नहीं दिया.
बिलासपुर से अंबिकापुर बायपास को जोड़ने वाला ढेलवाडीह पुल क्षतिग्रस्त
ग्रामीणों को कहना है कि बारिश के दौरान हादसों की आशंका बनी रहती है. कई बार रात में एक्सीडेंट भी हो चुका है, जिम्मेदार को इसे ठीक कराने की सुध नहीं है, जबकि इस मार्ग से कई वाहन गुजरते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है.