कोरिया:बैकुंठपुर से लगे नव गठित ग्राम पंचायत के लोग गलत परिसीमन का आरोप लगाते हुए इसका विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि मझगवां के 14 वार्ड जिसमें ज्यादातर परिवार अल्पसंख्यक यानी मुस्लिम हैं, इस वार्ड को आदिवासियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है. इसके अलावा वार्ड 14 पहले मियापारा के नाम से घोषित था. जिसका नाम बदल अब आदिवासी वार्ड कर दिया गया है. इससे मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हैं और अपने अस्तित्व का खतरा बता परिसीमन का विरोध कर रहे हैं.
मुस्लिम बाहुल्य वार्ड में आदिवासी आरक्षण, विरोध में उतरे लोग - koriya latested news
कोरिया के मझगवां में ग्रामीण परिसीमन का विरोध कर रहे हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि उनके मुस्लिम बाहुल्य वार्ड को आदिवासी प्रत्याशी के लिए आरक्षित कर दिया गया है. जबकि वार्ड में 80 से ज्यादा मुस्लिम परिवार रहते हैं.
![मुस्लिम बाहुल्य वार्ड में आदिवासी आरक्षण, विरोध में उतरे लोग protest against delimitation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5577174-thumbnail-3x2-koriya---copy.jpg)
परिसीमन का विरोध
परिसीमन का विरोध
वार्ड के लोगों का कहना है कि, मुस्लिम बाहुल्य वार्ड में आदिवासी आरक्षण के कारण उनके समाज का लोकतंत्र में भागीदारी खत्म हो जाएगा. इससे उनका विकास रूक सकता है. वार्ड के लोगों ने इसे लेकर कोरिया जिला प्रशासन और जनपद पंचायत सीईओ के साथ कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक से इशकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
Last Updated : Jan 3, 2020, 10:47 AM IST