छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बरहोरी राशन दुकान के संचालक पर अनियमितता का आरोप, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई - Operator of Barhori government ration shop accused of Irregularity

भरतपुर के बरहोरी राशन दुकान के संचालक पर ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसडीएम से की है. साथ ही जल्द से जल्द संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Villagers of Barhori put allegations against government ration shop operator in koriya
बरहोरी सरकारी राशन दुकान संचालक पर अनियमितता का आरोप

By

Published : Oct 14, 2020, 6:14 PM IST

कोरिया:बरहोरी के राशन दुकान संचालक पर हितग्राहियों ने खाद्यान वितरण में अनियमितता और मूल्य से ज्यादा राशि लेने का आरोप लगाया है. साथ ही इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कोरिया कलेक्टर और बरहोरी एसडीएम से की है और जल्द से जल्द संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की है.

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत पहले भी की थी, लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी अबतक जांच शुरू नहीं की गई है. जिसे लेकर बरहोरी विकासखंड के बरहोरी ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच और कई ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर इस मामले की शिकायत दोबारा बरहोरी एसडीएम से की है. साथ ही जल्द जांच कर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि बरहोरी एसडीएम ने बरहोरी ग्राम पंचायत के सरकारी राशन दुकान को एक महिला स्व-सहायता समूह को आवंटित किया था. ग्रामीणों का आरोप है कि महिला समूह के अध्यक्ष और सचिव सहित समूह की एक भी महिला कभी भी दुकान में नहीं आती है.

पढ़ें:सरकारी राशन दुकान संचालक पर चावल की हेराफेरी का आरोप, सीएम से शिकायत

ग्रामीणों का आरोप है कि महिला समूह के नाम पर आवंटित राशन दुकान का संचालन बरहोरी गांव के रहने वाले हरिशंकर त्रिपाठी अपने मनमाना ढंग से कर रहे हैं. ग्रामीणों ने संचालक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कई मृत व्यक्तियों के नाम पर राशन और चना का वितरण कर दिया है. जानकारी के मुताबिक शासन द्वारा अगस्त महीने में हितग्राहियों को राशन वितरण करने के लिए निर्धारित वजन और कीमत तय कर दुकान संचालक को सूची उपलब्ध कराया गया था, लेकिन संचालक हरिशंकर त्रिपाठी ने शासन के निर्देशों को दरकिनार करते हुए मनमाना ढंग से हितग्राहियों से जबरन ज्यादा पैसा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details