कोरिया:बरहोरी के राशन दुकान संचालक पर हितग्राहियों ने खाद्यान वितरण में अनियमितता और मूल्य से ज्यादा राशि लेने का आरोप लगाया है. साथ ही इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कोरिया कलेक्टर और बरहोरी एसडीएम से की है और जल्द से जल्द संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत पहले भी की थी, लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी अबतक जांच शुरू नहीं की गई है. जिसे लेकर बरहोरी विकासखंड के बरहोरी ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच और कई ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर इस मामले की शिकायत दोबारा बरहोरी एसडीएम से की है. साथ ही जल्द जांच कर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि बरहोरी एसडीएम ने बरहोरी ग्राम पंचायत के सरकारी राशन दुकान को एक महिला स्व-सहायता समूह को आवंटित किया था. ग्रामीणों का आरोप है कि महिला समूह के अध्यक्ष और सचिव सहित समूह की एक भी महिला कभी भी दुकान में नहीं आती है.