कोरिया: एक हजार से ज्यादा की आबादी वाले बहरासी गांव के लोग जलसंकट से जूझ रहे हैं. पानी के लिए ग्रामीणों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. बहरासी ग्राम पंचायत में 8 साल पहले नल-जल योजना के तहत PHE विभाग ने गांव में पानी की टंकी बनाई थी. लेकिन ग्रामीण आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं. लोगों का आरोप है कि विभाग ने लाखों रुपए खर्च कर जिस पानी की टंकी को बनाया था, उसमें आज तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है.
ग्रामीणों को नहीं मिला नल-जल योजना का लाभ ग्रामीण बताते हैं कि कई बार CM हेल्प लाइन पर भी शिकायत की गई है, लेकिन कोई हल नहीं निकला. उन्होंने बताया कि PHE की गलत नीति के चलते पूरा गांव पानी के लिए तरस रहा है. PHE विभाग ग्रामीणों से की गई शिकायत को दर्ज करा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई फायदा नहीं हुआ है.
पढ़ें- सूरजपुर: अनलॉक के बावजूद पोखरी पर्यटन केंद्र को शुरू करने की नहीं मिली अनुमति, प्रशासन से गुहार
शो पीस बनकर रह गई है टंकी
ग्रामीणों ने बताया कि विभाग से बनाई गई पानी की टंकी 8 साल से शो पीस बनी हुई है. अभी तक एक बार भी उस टंकी में पानी नहीं भरा गया है. ग्रामीणों का कहना है कि PHE विभाग ने टंकी का घटिया निर्माण किया है, जिसके कारण जिम्मेदार शायद डर रहे हैं कि गुणवता विहीन बनाई गई टंकी कहीं पानी भरते ही ढह न जाए. इसी के चलते बोर में पानी होने के बावजूद टंकी में पानी नहीं भरा जा रहा है. आपूर्ति को लेकर चिंता खत्म हो गई थी. कई घरों में पाइपलाइन भी जोड़ी गई, लेकिन आजतक इस योजना के तहत बने टंकी से एक बूंद भी पानी ग्रामीणों को नहीं मिल पाया. लाखों की नल-जल योजना होने के बावजूद भी गांव के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.