छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

4 दिन से गांव में ब्लैक आउट की स्थिति, दहशत में ग्रामीण - विधुत विभाग

कोरिया जिले में इन दिनों बिजली की आंख-मिचौली जारी है. जिले के परडोल गांव में 4 दिन पहले बिजली चली गई थी, जो आज तक नहीं आई है. बिजली नहीं आने से लोग परेशान हैं.

4 दिन से गांव में ब्लैक आउट की स्थिति

By

Published : Aug 30, 2019, 9:11 PM IST

कोरिया: जिले में लोग पहले बारिश से तबाह दिख रहे थे, अब बिजली विभाग ने भी उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया है. परडोल गांव में बीते 4 दिनों से लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं. गांव में चार दिन से बिजली नहीं आई है.

4 दिन से गांव में ब्लैक आउट की स्थिति

परडोल गांव के लोगों के लिए बारिश और बिजली दोनों आफत बनकर आई है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव से 4 दिन पहले बिजली चली गई थी, जो आज तक नहीं आई है. वहीं कई बार शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग से कोई कर्मचारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचे हैं.

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
ग्रामीण बताते हैं, अंधेरे का फायदा उठाकर जंगली जानवर लोगों के घरों में घुस जाते हैं. अभी कुछ दिनों पहले गांव में भालू के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया था. बिजली नहीं आने से लोग परेशान और जंगली जानवरों को लेकर दहशत में हैं.

SDM ने दिया आश्वासन
मामले में मनेन्द्रगढ़ के एसडीएम ने कहा है कि, बिजली विभाग से बात कर जल्द ही गांव में बिजली की व्यवस्था करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details