छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर वाहन छोड़ मौके से हुआ फरार

कोरिया में एक लोगों से भरी एक ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया. जिससे उसमें सवार कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.

tractor road accident
ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर पलटा

By

Published : Nov 26, 2020, 4:19 AM IST

कोरिया: भरतपुर ब्लॉक के ग्राम पड़ौली में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे उसमें सवार ग्रामीण जख्मी हो गए हैं. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर रात को देवगढ़ में तिलक सम्मेलन में शामिल होने के लिए कुछ लोगों को लेकर गया था. वहां से लौटते वक्त हादसा होने की बात सामने आई है.

ट्रैक्टर जमुड़ी का बताया जा रहा है. तिलक कार्यक्रम खत्म होने के बाद ग्रामीण ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस पंडौली के लिए लौट रहे थे. तभी अचानक रास्ते में पंडौली ग्राम के पास मोड में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दो से तीन ट्रैक्टर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका इलाज जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है.

दुर्घटना के बाद सभी घायलों को 108 की मदद से जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सभी लोग पंडौली के बताए जा रहे हैं. बता दें घटना के बाद पंडौली के स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर की ट्राली में दबे हुए लोगों को मौके से निकाला. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया. फिलहाल हादसे की असली वजह सामने नहीं आ सकी है.

पढ़ें:बीजापुर में बनी नक्सलियों के खिलाफ रणनीति, के विजय कुमार ने बढ़ाया जवानों का हौसला

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा हादसों का ग्राफ

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के खुलते ही हादसों का रफ्तार भी बढ़ गया है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हर रोज सड़क हादसे हो रहे हैं. सड़क पर बेकाबू कार दौड़ रही है. सड़क पर लापरवाही के कारण हर रोज कई जानें जा रही है, जबकि यातायात विभाग भी इसपर ब्रेक लगाने में नाकाफी साबित हो रहा है.

बलरामपुर में भी हुआ था हादसा

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनकपुर अंतर्गत दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जिन्हें इलाज के लिए रामानुजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. हादसे की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी भी ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details