एमसीबी: कोरिया वन मण्डल और मनेन्द्रगढ़ वन मण्डल में लगातार हाथियों की आवाजाही जारी है. जिसके चलते इस क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं. हाथियों द्वारा फसलों के साथ मकानों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. जिसके कारण ग्रामीण भयभीत होकर रतजगा करने को मजबूर हैं. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर के ग्राम बेलकामार दो हाथियों का दल घूम रहा है. जिससे लोगों में खौफ का माहौल है.
हाथियों को रोकने के लिए स्थाई नीति की मांग: लगातार हाथियों के कोरिया में आने से कोरिया वन विभाग के अधिकारी भी परेशान हो रहे हैं. बार बार हो रही परेशानियों को देखते हुए अब, कोरिया और एमसीबी में हाथियों के प्रवेश को रोकने के लिए स्थाई नीति बनाने की मांग की जा रही है. हाथी ग्राम बेलकामार में दत्तापहाड़ के पास घूमते देखे गए हैं. हाथी खाने की तलाश में गांव की ओर आ रहे हैं. जिससे लोगों में डर और खौफ का माहौल है.