कोरिया: जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत मझगवां के ग्रामीण कोरोना वायरस को लेकर जागरूक हैं. ग्रामीणों ने संक्रमण के कारण गांव में बाहर से आने वाले लोगों पर रोक लगा दी है. ग्रामीणों ने गांव के अंदर आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है. लोगों ने बांस की बैरिकेडिंग लगाकर बाहर के लोगों का गांव में प्रवेश वर्जित कर दिया है.
ग्रामीणों ने कोरोना वायरस से होने वाले महामारी से बचाव के लिए लोगों को पूरी तरह जागरूक रहने, बाहरी लोगों के संपर्क में ना आने, घर में रहने और नियमों का पालन करने को लेकर के लिए समझाया है.