कोरिया:सोनहत विकासखंड के गांव सलगवाकला में ग्रामीणों ने सूझ-बूझ से 2 चोरों को पकड़ा. दोनों ही चोर गौठान की फेंसिग तार की चोरी करने पहुंचे थे. इन चोरों को वहां पहरा दे रहे गौठान समिति के सदस्यों ने धरदबोचा. इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
गौठान की फेंसिंग चोरी करने आए बदमाशों को ग्रामीणों ने धर दबोचा - सोनहत गौठान
गौठान की फेंसिंग चोरी करने वाले आरोपियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा. ये चोर गौठान में लगी लोहे की तार चोरी करने के फिराक में थे, जिन्हें गौठान की पहरेदारी करने वाले लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
सोनहत गौठान
शनिवार रात 11 बजे 2 बाइक सवार गौठान के बाउंड्री वॉल में लगे लोहे के तार को लेकर भागने के फिराक में थे. गौठान के पास पहरा दे रहे लोगों ने दोनों ही चोर को रंगे हाथ पकड़ा, मामले की सूचना मिलते ही सरपंच और सचिव मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के साथ उनके बाइक भी जब्त कर लिए. बता दें कि 6 दिन पहले गौठान से 60 मीटर लोहे की जारी चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट सोनहत थाने में दर्ज की गई थी. घटना के बाद से ही गांव के लोग चौकन्ने होकर पहरेदारी कर रहे थे.
Last Updated : Apr 12, 2020, 8:24 PM IST