छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में भालू ने शौच के लिए निकले ग्रामीण पर किया हमला - कोरिया में भालू

bear attack in Koriya कोरिया में भालू लगातार लोगों को घायल कर रहे हैं. के मनेंद्रगढ़ में एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वन विभाग ने 2 हजार रुपये प्रारंभिक सहायता के रूप में दिया है. Korea Bear News

bear attack in Koriya
कोरिया में भालू का हमला

By

Published : Sep 4, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Sep 4, 2022, 10:27 AM IST

कोरिया: मनेंद्रगढ़ वन परिक्षेत्र के जनकपुर में भालू के हमले से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वन विभाग ने प्रारंभिक सहायता के तौर पर दो हजार रुपये दिए हैं. आगे भी सहायता की बात विभाग के अधिकारी कह रहे हैं. bear attack in Koriya

शौच के लिए जा रहे व्यक्ति पर भालु का हमला: कोरिया जिले में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन भालू गांव और शहरों में घूमते दिख रहे हैं. माड़ीसराई के ग्राम कर्री चुनियापारा में रहने वाला 45 साल का हीरा लाल अहिरवार शौच जाने के लिए जैसे ही घर से बाहर निकला मादा भालू और उसके शावकों ने उस पर हमला कर दिया. भालुओं ने उसके जांघ, सिर और बाएं हाथ को नोंच लिया. घटना के बाद गंभीर घायल हीरालाल को परिजन इलाज के लिए जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां उसका इलाज चल रहा है. (Villager seriously injured by bear attack )

कोरिया के गांवों में भालुओं का आतंक: इससे पहले भी वन मंडल मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र बहरासी के करवा बीट में 7 जुलाई की दोपहर भालू के हमले से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया था. अचानक हुए हमले में भालू ने युवक के हाथ को काट लिया.

Last Updated : Sep 4, 2022, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details