कोरिया: जिले के सोनहत विकासखंड (Sonhat Block) में ग्राम पंचायत कछार की महिला सरपंच और उनके पति दोनों ही इन दिनों अपनी दबंगई को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. अपने ही ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से दुर्व्यवहार और आदिवासी एक्ट (Abuse and Tribal Act) में फंसाने की धमकी खुलेआम ये दोनों दे रहे हैं. हद तो तब हो गई जब महिला सरपंच (woman sarpanch) ने भरी ग्राम सभा में एक ग्रामीण के खिलाफ चप्पल उतारा और उसे मारने की धमकी दे डाली. शायद ही कभी ऐसा देखने को मिला हो कि जनप्रतिनिधि बनने के बाद अपने ग्राम सभा में जनता के सामने जन प्रतिनिधि ने ऐसा किया हो.
ग्रामीणों ने कहा- नहीं हुआ विकास कार्य
बहरहाल, ग्रामीणों ने बताया कि, बीते दिन ग्राम पंचायत में ग्राम सभा के लिए ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें ग्रामीण जन ग्राम पंचायत में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर विशेष रुचि रखते हुए बैठक में शामिल हुए थे. साथ ही जिला टीम ग्राम पंचायत कछार के कार्यों को भी ऑडिट किया जा रहा था. तभी ऑडिटर ने ग्रामीणों से पूछा सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के कार्य प्रणाली से आप ग्रामीण जन संतुष्ट या नहीं.