छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: रेत उत्खनन के साथ अवैध परिवहन जारी, महिलाओं ने ट्रैक्टर को रास्ते पर रोका

कोरिया से लगे भरतपुर में घटई के ओदारी नदी में रेत माफिया अंधाधुन रेत उत्खनन करने में जुटे हुए हैं. जिसपर ग्रामीण महिलाओं ने हंगामा मचाते हुए रेत से भरी ट्रैक्टर को स्कूल के पास रोक दिया.

village-women-took-action-against-in-sand-mafia-in-koriya
महिलाओं ने रुकवाया रेत से भरे ट्रैक्टर

By

Published : Aug 25, 2020, 2:08 PM IST

कोरिया:भरतपुर तहसील के ग्राम पंचायत घटई के ओदारी नदी में रेत माफिया रेत उत्खनन में जुटे हुए हैं. इससे न सिर्फ नदियों के अस्तित्व को खतरा है, बल्कि राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है. इसे देखते हुए ग्रामीण महिलाओं ने रेत से भरे हुए ट्रैक्टर को घटाई में स्कूल के पास रोक दिया. ग्रामीणों ने वहां से रेत ले जाने का विरोध किया और ट्रैक्टर को आगे जाने नहीं दिया.

महिलाओं ने रुकवाया रेत से भरे ट्रैक्टर

इस मामले पर घटई के सरपंच ने कहा कि, 'अवैध रूप से जो हमारे गांव के ओदारी नदी से रेता निकाला जा रहा है, उसके लिए गांव की महिलाओं ने इकट्ठा होकर सारे ट्रैक्टरों को रुकवाया है और इसकी सूचना जनकपुर थाना प्रभारी को दे दी गई है.' थाना प्रभारी की टीम को भेजा जा रहा था, लेकिन टीम नहीं पहुंची, जिसके बाद महिलाओं ने कुछ घंटे के बाद दोबारा फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. ग्रामीणों ने बताया कि रात हो जाने के बाद ट्रैक्टर की ट्राली में रेत लोड करके चांटी में डंप करके अवैध रूप से राज्य के बाहर भेजा जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां से रेत उत्खनन कर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश भी भेजा रहा है.

गांव की सरपंच ने लिखी शिकायत
गांव की सरपंच ने लिखी शिकायत

पढ़ें- रेत माफिया पर प्रशासन की कार्रवाई, 7 ट्रैक्टर जब्त

इस मामले में जिला पंचायत सदस्य रविशंकर ने कहा कि इसी तरह हरचोका और कोटा डोल से भी रेत का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है. इसे लेकर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details