मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में कई गांव बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं.आज तक गांवों में पीने के पानी से लेकर सड़क तक की समस्या बनीं हुई है. ग्रामीणों को गांव से एक किलोमीटर दूर जाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है. Manendragarh Chirmiri Bharatpur
कहां का है मामला :मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पेंड्री के आश्रित ग्राम सरिसताल जो भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जहां ग्रामीण सड़क और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीण एक किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं. गांव में एक हैंडपम्प लगा वो खराब हो गया. जिसके कारण ग्रामीणों को एक किलोमीटर पानी लेने जाना पड़ता है. वहीं अगर सड़क की बात करे तो पैदल चलना मुश्किल है. सरकार आई और चली गई. लेकिन ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है. बरसात के समय तो पैदल चल पाना बड़ा कठिन हो जाता है. (village of Manendragarh Bharatpur Chirmiri )