छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जनकपुर में वाहन पेड़ से टकराया, 1 की मौत 11 घायल - Road accident in janakpur

Janakpur latest news जनकपुर मार्ग में एक वाहन तेज गति से पेड़ से जा टकराया. इस हादसे में परिवार के एक सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि 11 लोगों को गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार तेज थी और ड्राइवर सुबह 4 बजे वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया. सभी लोग अस्थि विसर्जन करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे.

जनकपुर में वाहन पेड़ से टकराया
जनकपुर में वाहन पेड़ से टकराया

By

Published : Nov 5, 2022, 7:31 PM IST

एमसीबी : जनकपुर में वाहन चालक की लापरवाही से सड़क दुर्घटना में परिवार के 1 सदस्य की मौत हो गई (vehicle collides with tree in Janakpur ) है .हादसे में 11 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका उपचार चल रहा है. जनकपुर थाना (janakpur police station ) में पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाई की जा रही(One killed in Janakpur ) है.

कहां जा रहा था परिवार :आपको बता दें की रायगढ़ ओड़ेकेरा निवासी रघुवीर पाव 4 नवम्बर की शाम करीब 4 बजे अपने चाचा पंचराम की अस्थि विसर्जन के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वाहन में प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान 5 नवम्बर की सुबह 3 से 4 बजे ग्राम शेरी शंकर घाट मेन रोड जंगल से गुजरने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में संतोष भोई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अनंत राम, बिनोद, जयंती, ज्योति, गेहरामती, सुभाषनी, जमुना, तुलसी समेत दो छोटे बच्चों को गंभीर चोट आई है. Road accident in janakpur

किसके कारण हुआ हादसा : दुर्घटना स्थल से सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 से जनकपुर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.जहां सभी का इलाज जारी है. घायलों के मुताबिक चालक तेज गति से वाहन चला रहा था.मोड़ के पास वाहन में नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण गाड़ी सीधा पेड़ से टकरा गई और पलट गई. इस दुर्घटना में संतोष नामक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी.Janakpur latest news

ABOUT THE AUTHOR

...view details