छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मझगवां में धूमधाम से मना दादा सैलानी का उर्सपाक - कोरिया में दादा सैलानी का उर्स मेला

कोरिया के मझगवां में शनिवार को दादा सैलानी की मजार पर उर्सपाक मनाया गया. बाबा सैलानी की मजार शरीफ तक बड़े ही उत्साह और गाजे-बाजे के साथ संदल निकाली गई.

Urs Pak organized on Dada Sailanis tomb in Koriya
दादा सैलानी का उर्स मेला

By

Published : Mar 15, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 6:13 PM IST

कोरिया:जिले के मझगवां में दादा सैलानी की मजार पर उर्सपाक मनाया गया. यह आयोजन स्थानीय कमेटी की ओर से आयोजित किया गया.

मझगवां में धूमधाम से मना दादा सैलानी का उर्सपाक

संदल बैकुंठपुर के मस्जिद से निकलकर मझगवां के बाबा सैलानी की मजार शरीफ तक गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. जहां हिन्दू-मुस्लिम समाज ने आपसी भाईचारे के साथ मिलकर चादर चढ़ाई. हर साल की तरह इस साल भी दूर-दूर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पर शामिल हुए.

पढ़ें- कोरिया: निशुल्क साइकिल वितरण के लिए भी शिक्षिका मांग रहे पैसे

3 किलोमीटर दूर से आई चादर
लोगों का मानना है कि इस मजार में मांगी गई कोई दुआ खाली नहीं जाती. इस मजार से सभी बुरी बालाएं खत्म हो जाती हैं. लोगों की बाबा के प्रति ऐसी श्रद्धा और विश्वास है कि इतनी तेज बारिश के बाद भी 3 किलोमीटर दूर से पैदल चलकर ये चादर बाबा के मजार तक लाई गई. बाबा के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं ने तेज बारिश में भी सालाना उर्सपाक बड़े ही धूमधाम से मनाया.

Last Updated : Mar 15, 2020, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details