एमसीबी :मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक डॉ विनय जायसवाल (Manendragarh MLA Vinay Jaiswal) ने भाजपाइयों को शराब का दलाल कहा. इस बयान पर काफी हंगामा मच गया. इस बयान के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने पलटवार किया है. Uproar over Manendragarh MLA alcohol statement
'सरकार उनकी आरोप हम पर' : अनुराग सिंहदेव (BJP leader Anurag Singhdev) की माने तो "छत्तीसगढ़ में सरकार कांग्रेस की है, पुलिस उनकी है उसके बावजूद भाजपा को शराब का दलाल बोला जा रहा है. आखिर में पूरी सत्ता इनके हाथ में होने पर यह कुछ कर पाने में असमर्थ क्यों हैं. लोग कांग्रेस सरकार का शराब मॉडल देखने आ रहे हैं. रोजाना शराब की तस्करी हो रही है. शराब से गृहलक्ष्मी बर्बाद हो रही है. शराब की होम डिलीवरी से गृहलक्ष्मी चिंतित है. इसके बावजूद भाजपा के लोगों को शराब का दलाल बोला जा रहा है. अगर ऐसा ही है तो पूरे प्रदेश में सरकार इनकी पुलिस इनकी कार्रवाई करवाएं. लेकिन आज के समय में सीमा में लगे पुलिस की आंख में धूल झोंक कर मध्य प्रदेश से शराब छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा है. तो कहीं ना कहीं कुछ तो झोल है. पूरी तरह सत्ता में रहने पर भी दूसरों पर उंगली उठाया जा रहा है."Uproar over Manendragarh MLA alcohol statement