एमसीबी:जनकपुर में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर को ज्ञापन सौंपा Uproar by Aam Aadmi Party in Bharatpur है. ज्ञापन में कहा गया है कि ''कई बार शिकायतों के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है. इस बार भी शिकायत का निराकरण नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन memorandum submitted to SDM करेगी. जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.आम आदमी पार्टी का कहना है कि कोटाडोल से जनकपुर सड़क निर्माण में अधिग्रहित किये गये किसानों की भूमि का मुआवजा राशि वर्षों से लंबित है. सन् 2010-11 में शासन ने सड़क निर्माण के लिए कोटाडोल से जनकपुर तक चौड़ीकरण एवं डामरीकरण निर्माण कार्य स्वीकृत किया था. जिसमें किसानों के पट्टे की भूमि कोटाडोल, बरौता, बोदराटोला, बेंदोखाड़ी, खमरौध, तरैयाडोल, घघरा, हरफरा, भगवानपुर एवं जनकपुर के सैकड़ों किसानों से अनुमति के बिना लेकर मुआवजा दिये जाने को कहकर काम पूरा कराया गया था.लेकिन अब तक किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिली है.
दूसरे मामले में भी मांगा मुआवजा :वन्य प्राणी आदमखोर तेंदुआ ने पिछले दिनों एक महिला का शिकार किया था.जिसमें वनविभाग ने अब तक परिजनों को मुआवजा राशि नहीं दिया है. Aam Aadmi Party की माने तो जो राशि तय की गई है वो बेहद कम है. वन्य प्राणी को मारना या क्षति पहुंचाना कानूनन अपराध है.लेकिन वन्य प्राणी के हमले में जान गंवा चुके लोगों के परिवारों को संतोषजनक मुआवजा और नौकरी जरुर मिलना चाहिए.