कोरिया:तमिलनाडु और पुडुचेरी में आ रहे निवार तूफान का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. निवार तूफान के कारण प्रदेश के भरतपुर विकासखंड के अलग-अलग इलाकाें में दो दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश के कारण जहां ठंड में बढ़ोतरी हुई है, वहीं किसान अपनी फसलों को लेकर परेशान हैं. बेमौसम बरसात के कारण खेत में काटकर रखी गई धान की फसल को भी नुकसान पहुंच रहा है.
छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान की खरीदी होनी है, ऐसे में किसानों के पास धान के भंडारण की समस्या खड़ी हो गई है. किसानों का कहना है कि मौसम में बार-बार हो रहे बदलाव के कारण धान को रखना उनके लिए एक चुनौती बनकर सामने आ रही है. अब तक 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू की जाती थी, लेकिन इस साल धान खरीदी 1 दिसंबर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है, जिससे किसान परेशान हैं.