कोरिया:मनेन्द्रगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास रामलीला मंच पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. ठंड के कारण व्यक्ति के मौत की आशंका जताई जा रही है.
कोरिया रेलवे स्टेशन के पास मिली शख्स की लाश, ठंड से मौत की आशंका - मनेंद्रगढ़ पुलिस
जिले में रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने जब रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति को पड़ा देखा तो लोगों को शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने उसके पास जाकर देखा तो व्यक्ति मृत अवस्था में मिला. लोगों ने इसकी सूचना मनेंद्रगढ़ पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, जहां पंचनामा कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और परिजनों का पता लगाने में जुटी हुई है.
ठंड से मौत की आशंका जता रहे लोग
पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम कृष्णा राठौर है. जो कि शांतिनगर, चौघड़ा गांव का निवासी बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि ठंड के कारण उसकी मौत हुई होगी. लेकिन ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर मौत की वजह क्या है.