मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक विनय जायसवाल (Manendragarh MLA vinay jaiswal) का गणेश पूजा के लिए दिया गया चंदा चर्चा का विषय बन गया (Unique style of donation of Manendragarh MLA) है. मनेंद्रगढ़ विधायक से चिरमिरी क्षेत्र के गणेश पूजा समितियों ने जब चंदा मांगा तो उन्होंने बाकायदा रसीद कटवाई और रसीद के पीछे उन्होंने कमिश्नर लिखकर अपनी सील और हस्ताक्षर कर दिया. इसके बाद समितियों को निगम कार्यालय जाकर चंदा लेने को कहा. विधायक ने इस तरह लाखों रुपये की रसीद कटवाई है. सभी को निगम कमिश्नर से चंदा लेने के लिए रसीद के पीछे सील लगाकर हस्ताक्षर करके भेजा.
मनेंद्रगढ़ विधायक के चंदा देने का अनोखा स्टाइल, सील साइन मेरा और पैसा... - Unique style of donation from MLA vinay jaiswal
मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय जायसवाल के चंदा देने का स्टाइल इन दिनों खूब चर्चा में है. विधायक ने गणेश समितियों की चंदे की रसीद पर खुद का सील और साइन करके सभी को निगम कमिश्नर के पास चंदा के लिए भेजा.इस मामले को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उठाकर अब विधायक से सवाल पूछा है. Manendragarh latest news
मामले ने पकड़ा तूल :अब इस मामले को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके विधायक को घेरा है.जिसमें उन्होंने विधायक के इस कारनामे पर सवाल खड़े किए है. आपत्ति करने वाले लोगों का कहना है कि विधायक की पत्नी निगम में महापौर है.लिहाजा कमिश्नर को चंदा देने के लिए बाध्य किया जा रहा है.इस मामले पर निगम के नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि विधायक की पत्नी निगम में महापौर है.इसलिए निगम के अधिकार क्षेत्र में महापौर अपनी सहभागिता रखे. ना कि विधायक. खैर वजह जो भी हो लेकिन इस तरह से चंदे का स्टाइल इन दिनों पूरे विधानसभा में चर्चा का विषय है.Manendragarh latest news