कोरिया : बैकुंठपुर पुलिस ने चोरी की शिकायत के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.इस मामले ने पुलिस की टीम ने शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई की.जिसकी वजह से चौबीस घंटे के अंदर चोर पुलिस की गिरफ्त में (Two vicious thieves arrested in Koriya) था.
सिलेंडर चोरी करने वाले आरोपी चंद घंटों में अरेस्ट - Koriya police in action
बैकुंठपुर पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Two vicious thieves arrested in Koriya) है.दोनों ही आरोपियों ने गरीब महिला के घर से सिलेंडर चोरी की थी.
क्या है पूरा मामला :प्रार्थिया मनमत बाई धौराटीकरा बैकुण्ठपुर ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि " वह अकेले रहती है. झाड़ू बेचकर गरीबी में जीवन यापन कर रही (Poor woman house stolen in Koriya) है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से रसोई गैस सिलेंडर मिला था. दिनांक 04/07/2022 को दोपहर झाडू बेचकर घर आयी तो देखा कि अज्ञात चोर घर का पिछला दरवाजा तोड़कर उस सिलेंडर को चोरी कर ले गए हैं.''
कैसे पकड़े गए चोर :रिपोर्ट पर तत्काल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, एएसपी मधुलिका सिंह के निर्देश और एसडीओपी मुख्यालय बैकुंठपुर कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में तत्काल अज्ञात चोरों और सामान के बारे में पतासाजी की (Koriya police in action) गई. चोरी के दो आरोपी भारत श्रीवास्तव और जमुना प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें दोनों ने दरवाजा तोड़कर सिलेंडर चोरी करना स्वीकार किए. पुलिस ने उनके कब्जे से एक गैस सिलेंडर और चोरी में प्रयुक्त लोहे के छड़ को जब्त किया है. उन्हें चोरी करने के जुर्म में तत्काल गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है.