छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: जनकपुर में एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, युवक अस्पताल में भर्ती

जनकपुर में एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

two-men-attacked-young-man-with-an-ax-in-janakpur-of-koriya
जनकपुर में एक युवक पर टंगिया से हमला

By

Published : Sep 12, 2020, 11:07 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 12:07 AM IST

कोरिया:जनकपुर में एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक के मुताबिक वह शौच के लिए बाहर निकला था. इसी बीच उसके बहनोई और बसंत अगरिया ने तेज धार टंगिया से हमला कर दिया. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है. फिलहाल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

जनकपुर अस्पताल में नाजुक हालत में युवक भर्ती

दरअसल, लाला नाम का युवक दोपहर करीब 1 बजे शौंच के लिए बाहर जंगल की ओर गया था, जब वह वापस लौट रहा था, तभी बंसत अगरिया और उसके बहनोई ने पीछे से सिर पर टंगिया से प्राणघातक हमला कर दिया. हमले में लाला बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश हो गया था. साथ ही युवक ने बताया कि उसका और बसंत अगरिया का कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था. इसे लेकर बदला लिया गया है.

जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक भर्ती

हमले को लेकर लाला के पड़ोसी कमल चौधरी ने बताया कि उसे लाला के भतीजे ने जानकारी दी, जिसके बाद वह जनकपुर थाने में घटना की सूचना दी. जनकपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां से लाला को गंभीर हालत में जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details