कोरिया:जनकपुर में एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक के मुताबिक वह शौच के लिए बाहर निकला था. इसी बीच उसके बहनोई और बसंत अगरिया ने तेज धार टंगिया से हमला कर दिया. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है. फिलहाल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
दरअसल, लाला नाम का युवक दोपहर करीब 1 बजे शौंच के लिए बाहर जंगल की ओर गया था, जब वह वापस लौट रहा था, तभी बंसत अगरिया और उसके बहनोई ने पीछे से सिर पर टंगिया से प्राणघातक हमला कर दिया. हमले में लाला बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश हो गया था. साथ ही युवक ने बताया कि उसका और बसंत अगरिया का कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था. इसे लेकर बदला लिया गया है.