छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: दो किराना दुकानों पर छापा, गुटखा बेचने का आरोप - police strict action

पुलिस की टीम ने दो किराना दुकानों पर छापा मारा है, जहां से लगभग 27 हजार का गुटखा बरामद हुआ है.

Police raid on gutkha selling shop in koriya
दो किराना दुकानों पर छापा

By

Published : Apr 24, 2020, 3:35 PM IST

कोरिया: दो किराना दुकानों से हजारों का गुटखा जब्त कर पुलिस और राजस्व विभाग ने दुकानदार पर कार्रवाई की है. पुलिस ने एक दुकान पर 10 हजार का जुर्माना वहीं दूसरी दुकान पर 5 हजार का जुर्माना लगाया है.

दो किराना दुकानों पर छापा
कोरोना वायरस के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में पान-मसाला और गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था. यह आदेश जारी करते समय राज्य सरकार ने कहा था कि पान मसाला खाकर थूकने से कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने की आशंका है. सरकार के बार-बार दिए गए आदेश के बावजूद भी छत्तीसगढ़ में गुटखा व्यापारी इसे बेचने से बाज़ नहीं आ रहे हैं. वे गुटखा का तीन गुणा रेट वसूल रहे हैं. खबर मिलने के बाद पुलिस और राजस्व विभाग ने दुकानदारों पर कार्रवाई की है.

वहीं झगड़ाखाण्ड थाना क्षेत्र के बाजार में दो दुकानों पर प्रशिक्षु डीएसपी जीएस साव और नायब तहसीलदार बजरंग साहू ने अपनी टीम के साथ छापा मारा, जहां से लगभग 27 हजार का गुटखा बरामद कर जुर्माने की कार्रवाई की गई. एक दुकानदार पर 10 हजार का जुर्माना वहीं दूसरी दुकानदार पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details