कोरिया:जिले में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. केल्हारी की रहने वाली महिला की शादी पांच साल पहले कालरी में मोहम्मद आरिफ से हुई थी. दो साल तक यहां रहने के बाद दोनों उदयपुर के डांडगांव में जाकर रहने लगे. इसके बाद आरिफ ने अपने मामा की मदद से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोली. कुछ दिन बाद आरिफ ने अपनी पत्नी को दुकान के लिए एक लाख रुपये मायके से लाने के लिए बोला. जिसपर पीड़िता ने कहा कि मेरा परिवार बहुत गरीब है वे पैसे कहां से लाएंगे. इस बात को लेकर आये दिन घर में लड़ाई-झगड़ा और मारपीट होने लगी.
कोरिया: तीन तलाक मामले में दो देवर गिरफ्तार, सास-ससुर और पति फरार - छत्तीसगढ़ की खबर
कोरिया के केल्हारी की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया है. मामले में शिकायत के बद पीड़िता के दो देवर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पीड़िता के पति, ससुर और सास फरार बताये जा रहे हैं.
इस साल 19 फरवरी को यह विवाद इतना बढ़ा था कि आरिफ ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद पीड़िता ने उदयपुर थाने में इसकी शिकायत की बाद में केल्हारी थाने में तीन तलाक को लेकर मामला भी दर्ज कराया गया. जिसपर केल्हारी पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया है.
केल्हारी पुलिस ने मामले में पीड़ित के दो देवर को गिरफ्तार किया है. जबकि पति मोहम्मद आरिफ, ससुर मुख्तार अहमद और सास घर से फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. महिला के दो बच्चे भी हैं जो पति के पास ही रहते हैं.