कोरिया : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर पूरे प्रदेश में हमर तिरंगा अभियान (hamar tiranga abhiyaan) के तहत स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा (Tricolor waved in the middle of Koriya Jhumka Dam)है. इसी कड़ी में जोश, उत्साह, देशभक्ति की भावना के साथ बारिश की रिमझिम फ़ुहारों के बीच झुमका बोट क्लब में पहली बार पानी के बीचों-बीच तिरंगा लहराया. यह पहला अवसर था जब इस तरह पानी पर बोटिंग के माध्यम से तिरंगा लहराया गया. इस ऐतिहासिक पल के लिए कई लोग मौके पर मौजूद रहे.
कोरिया झुमका डैम के बीच में लहराया तिरंगा - hamar tiranga abhiyaan
कोरिया के झुमका डैम के बीचों बीच तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
पहली बार हुआ आयोजन : जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में झुमका बोट क्लब (Jhumka Boat Club in Baikunthpur)में आयोजित इस अनोखी तिरंगा यात्रा का नेतृत्व जेटस्की पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने किया।.इस दौरान जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत भी शामिल हुए. स्कूली बच्चों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी गुब्बारों से सजे बोट के माध्यम से पानी में तिरंगे लहराए और देशभक्ति के नारे लगाए. खूबसूरत नजारे को देखने बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर देशभक्ति के नारों के साथ सभी का उत्साहवर्धन कर तिरंगा यात्रा में अपनी सहभागिता निभायी.
झुमका डैम में फहराया गया तिरंगा :हमर तिरंगा अभियान के तहत जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी तिरंगा फहराया जा रहा है. इसी कड़ी में झुमका बोट क्लब में 20 मीटर ऊंचा तिरंगा फहराया गया. यहां रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. हवा में ऊंचा लहराता तिरंगा हमें देशप्रेम, शांति, आपसी भाईचारे और सद्भावना का संदेश दे रहा है.