कोरिया:कोरिया जिला के बैकुंठपुर में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर सुभाष चंद्र बोस चौक में भारतीय जनता पार्टी और एसईसीएल कर्मी ने नेता जी को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि नेताजी ने भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी. आज भी हर युवा नेता जी को अपना आदर्श मानकर अपने जीवन पथ पर चल रहा है.
आजादी में नेताजी की अहम भूमिका: इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जयसवाल ने कहा कि, "नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई. हम उन्हें याद करते हैं. सारे युवाओं से निवेदन करते हैं कि वे नेताजी के बताए कदम पर चले."