छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि - कोरिया न्यूज

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर कोरिया के बैकुंठपुर में सुभाष चौक पर नेताजी को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

death anniversary of Subhash Chandra Bose
सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि

By

Published : Aug 18, 2022, 2:08 PM IST

कोरिया:कोरिया जिला के बैकुंठपुर में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर सुभाष चंद्र बोस चौक में भारतीय जनता पार्टी और एसईसीएल कर्मी ने नेता जी को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि नेताजी ने भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी. आज भी हर युवा नेता जी को अपना आदर्श मानकर अपने जीवन पथ पर चल रहा है.

कोरिया में सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

आजादी में नेताजी की अहम भूमिका: इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जयसवाल ने कहा कि, "नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई. हम उन्हें याद करते हैं. सारे युवाओं से निवेदन करते हैं कि वे नेताजी के बताए कदम पर चले."

यह भी पढ़ें:कोरिया में बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

भारी संख्या में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता: सुभाष चंद्र बोस चौक में नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे, नगर पालिका बैकुंठपुर के अध्यक्ष नविता शिवहरे, पार्षद अवधेश सिंह सहित कई भाजपाई उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details