बैकुंठपुर: जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे सड़क चौड़ीकरण किया जाना था. सड़कों की चौड़ाई बढ़ाए जाने के लिए जो पहले से बिजली के खंभे लगे थे उनको हटाना था. साल 2019 में कुछ बिजली के पोल को हटाया गया, लेकिन ओड़गी नाका से लेकर कुमार चौक तक करीब 40 बिजली के पोल ऐसे हैं जिनको आज तक नहीं हटाया जा सका. बिजली खंभों की शिफ्टिंग नहीं होने से सड़क चौड़ीकरण का काम तो रुका ही, साथ ही जाम के हालत आज भी बने हुए हैं.
90 फीसदी आबादी भुगत रही सजा:स्थानीय लोगों की शिकायत है कि जाम के चलते लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है, सड़क दुर्घटनाएं अलग बढ़ गई हैं. लोगों की शिकायत है कि महज 10 फीसदी लोगों के चलते शहर के 90 फीसदी आबादी को जाम की सजा भुगतनी पड़ती है. अगर बायपास शहर के बाहर से होकर गुजरे तो जाम के हालात नहीं बनेंगे. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक भी एनएच होने के चलते गाड़ियों को निकलने में कई घंटे लगते हैं. सुबह 11 बजे से लेकर रात के सात बजे तक सड़कों पर बड़ी गाड़ियों का दबाव ज्यादा होता है. नगर पालिका की टीम पर आरोप है कि वो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई समय समय पर करती रहती तो आज ये हालात नहीं बनते. शिकायत ये भी है कि हाईवे के किनारे कुछ दुकानदारों ने तो पांच पांच फीट तक सड़कों पर कब्जा जमा लिया है. अतिक्रमण के चलते सड़क अब गली में तब्दील हो गई है. Shopkeepers Encroached On Baikunthpur NH