कोरिया: कोरिया जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत रांपा नदी में आई अचानक बाढ़ में एक ट्रैक्टर पानी में बह (Tractor swept away in sudden flood in Koriya ) गया. गनीमत रही कि ट्रैक्टर में सवार ड्राइवर और अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकल गये, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी.
ये है पूरा मामला:कोरिया जिले के वनांचल क्षेत्र जनकपुर में भारी बरसात के कारण कई नदी-नाले उफान पर हैं. क्षेत्र की नदियों में बाढ़ से आ गई है. रांपा नदी में पानी कम होने के कारण ट्रैक्टर चालक रमाकांत सिंह म ट्रैक्टर लेकर जनकपुर से सागौन के पेड़ों को वृक्षारोपण के लिये लावाहोरी जा रहे थे.