कोरिया: अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहा ट्रैक्टर ट्रॉली को वन विभाग ने जब्त किया है. भरतपुर निवासी द्रोपती बेनवंश की ट्रैक्टर महिंद्रा युवो डीआई 275 क्रमांक सीजी 16 सीएल2722 की ट्रॉली में भरी हुई इमारती साल बल्ली कन्नौज से लेकर जनकपुर आ रहा था . इमारती लकड़ी भरकर चालक अभिनव तिवारी जनकपुर ला रहा था.इसी दौरान उप मंडल अधिकारी जनकपुर के एसएल कंवर को सूचना मिली, उन्होंने तत्काल वन परिक्षेत्र क्षेत्राधिकारी जनकपुर चंद्रमणि तिवारी को जानकारी दी, जिसके बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
पढ़ें: ताक पर नियम-कानून: अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित क्षेत्र में वनकर्मियों की पार्टी