कोरिया:जिले का रमदहा जलप्रपात. बारिश के दिनों में इस वाटर फॉल की खूबसूरती अपने पूरे शबाब पह है. कुदरत के इस मनमोहक नजारे को देखने के लिए दूर दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं. इस जल प्रपात की धारा देखकर लोग यहां रुक जाते हैं. दूर दूर से सैलानी इस मनमोहक नजारे को देखने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. बारिश के दिनों में इस जल प्रपात की खूबसूरती देखते ही बनती है.
कोरिया का अमृतधारा जलप्रपात पर्यटकों की बना पहली पसंद, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से पहुंच रहे लोग
रमदहा जलप्रपात कोरिया जिला के भरतपुर से लगभग 30 किमी दूर हरे भरे वनों से घिरा है और प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. लगातार हो रही बारिश से इस जल प्रपात की धारा ने विशाल रूप ले लिया है. पहाड़ से जल की यह धारा गिरने पर आसमान में पानी की फुहारें उड़ती है. जिसे देख सैलानी गदगद हो जाते हैं. यही वजह है कि यहां लगातार पर्यटकों का आना-जाना लगा हुआ है.
यह बनास नदी पर एक बहुत ही सुंदर झरना है जो भरतपुर जनपद पंचायत में स्थित है. बारिश के महीनों में कई नागरिक पिकनिक के लिए यहां आते हैं. यह जलप्रपात पूरी तरह से प्राकृतिक रूप से विकसित है जो बारिश के दिनों में अपनी खूबसूरती बिखेरता है. चूंकि यह जलप्रपात पूरी तरह से प्राकृतिक है. इसलिए यहां के लोकल नागरिक ही इसके बारे अच्छी तरह से परिचित हैं.ऐसे में रमदहा जल प्रपात को टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित करने की जरूरत जिला प्रशासन को है. ताकि यहां दूर-दूर से सैलानी पहुंचे और कुदरत के इस खूबसूरत नजारे का आनंद उठा सके.