छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में CG-MP सीमा पर मेडिकल स्टाफ की तैनाती - सीजी एमपी सीमा पर कोरोना जांच

कोरिया में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. साथ ही छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा पर दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों की निगरानी भी शुरू कर दी है. ताकि कोई बाहरी व्यक्ति बिना किसी मेडिकल परीक्षण के राज्य में एंट्री ना कर सके.

TOTAL LOCKDOWN IN KORIYA
मेडिकल स्टाफ की तैनाती

By

Published : Apr 13, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 5:51 PM IST

कोरिया:कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरिया में भी 11 अप्रैल से लॉकडाउन लगा दिया गया है. साथ ही छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा पर दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों की निगरानी भी शुरू कर दी है. ताकि कोई बाहरी व्यक्ति बिना किसी मेडिकल परीक्षण के राज्य में एंट्री ना कर सके. कोरिया में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा. दूसरे राज्य से आने वाले लोगों को ई-पास दिखाना जरूरी कर दिया गया है.

CG-MP सीमा पर मेडिकल स्टाफ की तैनाती

छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर तांडव मचा रही है. छत्तीसगढ़ का ऐसा कोई भी जिला नहीं बचा जहां कोरोना ने अपना कहर ना बरपाया हो. कोरिया जिले में भी कलेक्टर एसएन राठौर ने लॉकडाउन लगा दिया है. छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमा पर निगरानी तेज कर दी गई है. जिसके तहत सीमा पर मेडिकल स्टॉफ, आबकारी विभाग सहित पुलिस कर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं. अन्य राज्य से आने वाले लोगों की कोरोना जांच के बाद ही राज्य में एंट्री दी जा रही है. पूरा रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जा रहा है. जिससे उन्हें होम आइसोलेट किया जा सके.

कोरोना के बीच छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर

कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य

लॉकडाउन लगने के बाद से ही अन्य राज्य से आने-जाने वाली बसों का संचालन बंद कर दिया गया है. वहीं ट्रेन से जिले में आने वाले लोगों का 48 घंटे पहले की कोविड रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details