कोरियाःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया (Koriya) जिले के पोड़ी थाना (Poudi police station )क्षेत्र में घरेलू विवाद से तंग आकर कलयुगी बेटे (Son) में अपने पिता (Father) को पीट-पीटकर मार डाला. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव (Dead body) को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया.
कोरिया में थाने के बाहर जमकर की नारेबाजी, जाने क्या है मामला
घरेलू विवाद से तंग आकर की हत्या
बता दें कि घटना पौड़ी थाना क्षेत्र का है. मृतक प्रितपाल किंडो शराब (Wine) के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था. उसी दौरान मृतक का बड़ा लड़का सूरज पिता को मां के पीटने से मना कर रहा था. हालांकि नशे में धुत पिता ने उसकी बात नहीं मानी. तब गुस्से में आकर उसने अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार किया. इस दौरान मृतक को गंभीर चोर भी आई. वहीं, आरोपी बेटा गुस्से में पिता के शव को जमीन पर घसीटता और मारता रहा.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले के आगे की कार्रवाई कर रही है.